भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ रक्षा मंत्री से मिला

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ रक्षा मंत्री से मिला

इटारसी। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल आज दोपहर 12:30 बजे वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेठली से मुलाकात की है। भारतीय मजदूर संघ होशंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष सुनील चिंचलवार ने बताया कि प्रतिमंडल के साथ रक्षा मंत्री की चर्चा में बताया है कि कोई भी आयुध निर्माणी बंद नहीं की जायेगी और न ही पीपीपी माडल से चलायी जायेगी, स्माल आम्र्स ग्रुप को यह अधिकार दिया जायेगा कि वह अपने उन्नयन के लिए तकनीकी विशेषज्ञ व विदेशी सहयोग प्राप्त कर नये उत्पाद बनाये, नीति आयोग का (बीईएमएल) के प्रति जो सुझाव हैं वह भी पुनरीक्षित किया जायेगा, आयुध निर्माणी बोर्ड व स्माल आम्र्स ग्रुप इसमें शामिल नहीं हैं। आयुध निर्माणी बचाव के एवं डीपीएसयू को स्टाटेजिक पार्टनरशिप स्कीम के द्वारा रक्षा की जायेगी, वीकल फैक्ट्री जबलपुर के मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी, डीआरटीसी कैडर रिव्यू किया जायेगा, अनुकंपा नियुक्ति पर बीपीएमएस की मांग को सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है, सातवें वेतन आयोग से संबंधित भत्तो को अविलंब प्रदान किया जायेगा, नॉन कोर पर बीपीएमएस के मांग पत्र दिनांक 10/06/2017 पर विचार किया जायेगा, प्रतिनिधि मंडल में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह, नरेश कुमार, गोपाल द्विवेदी और वीरेंद्र शर्मा शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!