इटारसी। आज भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा महिला एवं युवा शाखा इटारसी द्वारा नन्हे सम्राट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें पहली से सातवीं तक के उन बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
भारतीय सिंधु सभा की महिला एवं युवा शाखा ने शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। इन बच्चों में दर्श लालवानी, गर्व मेघानी, कनिका भाटिया, जयदीप सिखानी, सावन गेलानी, रौनक खटवानी, पुष्कर लालवानी, पलक सोनी, लक्ष्य नंदवानी, रिशान सिंगवानी। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, पूज्य पंचायत अध्यक्ष अशोक लालवानी, युवा शाखा अध्यक्ष रिक्की वलेचानी, महामंत्री मुकेश खुरानी, उपाध्यक्ष गौरव फुलवानी उपस्थित थे।