भारतीय सेन समाज ने दिया पुलिस को ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय सेन समाज ने होशंगाबाद निवासी राजेन्द्र सराठे की मौत की जांच को लेकर एसडीओपी इटारसी को एक ज्ञापन सौंपा है।
समाज के सदस्यों ने कहा है कि राजेन्द्र सराठे ने अपने ही मैरिज गार्डन में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस जांच में जल्द से जल्द इनके पीछे के कारणों का पता लगाकर दोषियों को सजा दिलायी जाए। श्री सराठे ने मृत्यु पूर्व जो पत्र लिखा है, उसके आधार पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इटारसी नगर सेन समाज ने कठोर कार्रवाई की मांग की है। समाज ने यह मांग पत्र मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, एसपी को भी प्रेषित किया है।

error: Content is protected !!