भारी बारिश के संकेत, बढ़ सकते हैं बांध के खुले गेट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लगातार दूसरे दिन भी तवा बांध के गेट खुले हैं। रात में हुई वर्षा और आगामी कुछ घंटों में भारी वर्षा को देखते हुए डेम के गेट और बढ़ाए जा सकते हैं। फिलहाल पानी कम होने और जल निर्धारित स्तर पर आने से खुले गेट की संख्या 11 और ऊंचाई सात-सात फुट कर दी है। इनसे 1 लाख 30 हजार 306 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए माना जा रहा है कि अभी गेट की संख्या और ऊंचाई आज फिर से बढ़ाई जा सकती है। रविवार होने से यहां सैलानियों के भी बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है।
वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1163.80 चल रहा है। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार तवा के कैचमेंट एरिया में सुबह 18.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। अब तक तवा बेसिन में 933.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पचमढ़ी में 138.2 एमएम तथा अब तक 1450 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। पचमढ़ी में अच्छी बारिश होने के कारण देनवा के माध्यम से तवा में तेजी से पानी आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले छह से सात घंटे में होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए माना जा रहा है कि तवा के गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाई जा सकती है। आज रविवार का दिन होने से तवा बांध से बने कृत्रिम जलप्रपात का नजारा देखने बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे और कुछ समय के लिए यहां ट्रैफिक जाम जैसे हालात भी बन गये थे।

error: Content is protected !!