भीषण ठंड : अब सुबह 8:30 बजे लगेंगे स्कूल

इटारसी। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड को देखते हु कलेक्टर ने सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, एमपी बोर्ड की शालाओं को सुबह 8:30 से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल सुबह कई शालाओं का समय सुबह 7:30 होने से नौनिहालों के अलावा बच्चों के परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर के इस आदेश से बच्चों और उनके परिजनों को आंशिक राहत मिलेगी।
अब सुबह की पाली में स्कूल आने वाले बच्चों को जल्दी सोकर उठने और कंपकंपाते हुए स्कूल जाने से कुछ हद तक निजात मिलेगी। कलेक्टर प्रियंका दास ने शीतकाल को देखते हुए जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और एमपी बोर्ड की सुबह की पाली में संचालित शालाओं का समय 7:30 से बढ़ाकर 8:30 कर दिया है। कलेक्टर के आदेश हैं कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी संस्था द्वारा नियम का पालन किया जाना नहीं मिलता तो संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!