इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा स्थित एक खेत के कुए में युवती का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कुए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां से पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरखेड़ा निवासी रामभरोस कवड़े की पुत्री शशि 24 वर्ष अपने खेत में बने कुए पर रविवार को दोपहर 2 बजे भैंस को पानी पिलाने के लिए लेकर गयी थी। वह भैंसों को कुए से पानी खींचकर पिला रही थी कि एक भैंस ने उसे पीछे से सींग मार दिया। युवती कुए में गिर गयी। उसे तैरना नहीं आता था तो वह कुए में ही डूबकर मर गयी।