इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला होशंगाबाद शाखा ने श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को भोजन सामग्री और नगद राशि प्रदान की। गुरूद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी लॉक डाउन में प्रतिदिन गरीबों को भोजन करा रही है।
भोजन के लिए शिक्षक संघ ने 1 क्विंटल आटा, 2 पीपा तेल, 2 कट्टी चावल, 20 किलो तुअर दाल, 50 किलो आलू, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नमक, चाय पत्ती अन्य मसाले करीब दस हजार रुपए के एवं 4100 रुपये नगद सेवादार राजेन्द्र सिंह (टीटू) सलूजा, राजा जुनेजा को भेंट किये ।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में कृष्ण कांत मालवीय, नवीन पटेल संभागीय सचिव, श्रीकांत सैनी जिला कोषाध्यक्ष, चित्रा टिकारिया जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती संध्या सैनी सचिव नगर समिति इटारसी, ओमप्रकाश पटेल, विनोद बिहारी पटेल नगर समिति अध्यक्ष इटारसी, विनोद कुमार मालवीय विकास खंड समिति केसला अध्यक्ष, एसआर पटेल अध्यक्ष तहसील समिति इटारसी, कैलाश कुशवाहा, यूके दीवान, सुदीप गौर, आरपी कूकरे, अतीत मालवीय का सहयोग रहा।