भोपाल गैस त्रासदी : 35वीं बरसी पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना-सभा

Post by: Manju Thakur

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन की उपस्थिति में मंगलवार, 3 दिसम्बर को भोपाल गैस त्रासदी की 35वीं बरसी पर बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में सुबह 10.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना-सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं द्वारा धर्मग्रंथों का पाठ किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपेक्षा की है।

error: Content is protected !!