इटारसी। रेल प्रशासन ने मानसून को ध्यान में रखते हुये 10 जून 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक 12618/12617 मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस की समय-सारणी में परिवर्तन किया है। नयी समय सारणी के अनुसार 12618 मंगला एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और 12617 एक्सप्रेस अर्नाकुलम से सुबह 10.50 बजे चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन शाम 7.50 बजे भोपाल और 9.30 बजे इटारसी आएगी। इसी तरह अर्नाकुलम से चलने वाली ट्रेन रात 12.55 बजे इटारसी और 2.40 बजे भोपाल पहुंचेगी।