मंत्री सुखदेव पांसे का किया स्वागत

इटारसी। मध्य प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्री सुखदेव पांसे का आज अपने निर्वाचन क्षेत्र मुलताई जाते समय यहां पीपल मोहल्ला में बिजली विभाग के दफ्तर के सामने कांग्रेसियों और कर्मचारी नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी और कर्मचारी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के विधायक सुखदेव पांसे, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में स्थान पाने के बाद आज पहली बार अपने गृहनगर जा रहे थे। यहां नेशनल हाईवे पर कांग्रेस नेताओं और कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने श्री पांसे का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में सुखदेव पांसे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पर कोई खतरा नहीं है और यह सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। श्री पांसे ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, वैसे ही एकजुटता से हम सरकार भी चलाएंगे और जनकल्याणकारी नीतियों के साथ जनता के काम करते हुए पांच वर्ष पूर्ण करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में हो रही देरी कहीं गुटबाजी का परिणाम तो नहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश को नंबर वन बनाना है, इसलिए विचार-विमर्श करके चर्चा के बाद ही मंत्रिमंडल बना और आगामी समय में योग्यता अनुसार ही मुख्यमंत्री विभागों का बंटवारा करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!