होशंगाबाद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश आज शाम होशंगाबाद शहर पहुंचा। होशंगाबाद शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए अस्थि कलश जब पहुंचा तो अस्थि कलश यात्रा को आम नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह स्वर्गीय श्री वाजपेयी की अस्थि कलश लेकर होशंगाबाद शहर पहुंचे थे। स्थानीय सेठानी घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं श्री राकेश सिंह ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां पवित्र नर्मदा नदी में प्रवाहित की। उपस्थित अपार जनसमूह ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी की अस्थि कलश को नम आंखों से विदाई दी। इसके पूर्व विधिवत पूजन अर्चन किया गया।
स्वर्गीय श्री वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा जैसे ही सायं 5 बजे होशंगाबाद शहर में पहुंची वैसे ही अपार जनसमूहों ने एकत्रित होकर स्वर्गीय श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया। अस्थि कलश सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय के पास लाई गई जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। अस्थि कलश इसके पश्चात सतरस्ते, जयस्तंभ, सराफा होते हुए सेठानी घाट पहुंची। विशेष रथ में सवार होकर मुख्यमंत्री ने जब अस्थि कलश के दर्शन जनता को कराए तो सभी जगह पुष्प वर्षा कर जनता ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सराफा बाजार में मुस्लिम भाईयों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सेठानी घाट में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने जलपरी पर बैठकर पवित्र नर्मदा नदी में अस्थि कलश का विधिवत विसर्जन किया। इस दौरान सभी लोगों ने नारा लगाया कि जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल बिहारी वाजपेयी तेरा नाम रहेगा एवं अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगते रहे।
स्वर्गीय श्री वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा एवं विसर्जन के दौरान म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, प्रदेश के आयुष कुटीर एवं ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, सिवनी मालवा के विधायक श्री सरताज सिंह, सोहागपुर के विधायक श्री विजयपाल सिंह, पिपरिया के विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, म.प्र. खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, पूर्व मंत्री श्री मधुकर राव हर्णे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, राज्य अंत्योदय समिति के सदस्य श्री हरिशंकर जायसवाल, श्रीमती माया नारोलिया, श्री पियूष शर्मा, श्री मनोहर बडानी, श्री संपत मूंदडा, श्री देवीदयाल यादव, भाजपा कार्यकर्ता गण, महिला पदाधिकारी गण, पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि गण एवं बडी संख्या में नागरिक गण मौजूद थे।