इटारसी। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में भगवान भोलेनाथ की आरती के बाद ग्राम लैधड़ी बैठक हुई। समिति ने तिलक सिंदूर शिवरात्रि का मेला एवं विवाह सम्मेलन की रूपरेखा बनाई।
समिति ने 250 जोड़ों का लक्ष्य रखा है। वैवाहिक कार्यक्रम में बारातियों की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। समिति ने बताया कि पिछले वर्ष समिति ने 161 जोड़ों का विवाह कराया था। आयोजन के लिए कई दानदाता सहयोग कर रहे हैं। वैवाहिक सम्मेलन अक्षय तृतीया पर होगा। यह भी निर्णय लिया है कि 17 फरवरी को तिलक सिंदूर मेला स्थल पर साइकिल स्टैंड, दुकान एवं मंदिर इन 3 चीजों की नीलामी होना है। लेकिन समिति ने एक निर्णय लिया है कि मंदिर नीलामी होने पर रोक लगायी जाएगी। मंदिर की किसी भी प्रकार से नीलामी नहीं होना चाहिए, केवल दुकान एवं साइकिल स्टैंड की नीलामी करना चाहिए। बैठक में समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, जीतेंद्र इवने, गज्जू सरेआम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।