मंदिर समिति को व्हील चेयर भेंट की

इटारसी। शहर के प्राचीन शक्तिस्थल श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में अब दिव्यांग दर्शनार्थियों को भी आसानी से दर्शन हो सकेंगे। दरअसल रविवार को मंदिर पहुंची रायपुर छत्तीसगढ़ संस्कृति एनजीओ की संस्थापक सदस्य श्रीमती नीता धीरज दुबे ने अपने पिता की स्मृति में मंदिर समिति को दो व्हीलचेयर भेंट की है।
शक्तिधाम बूढ़ी माता मंदिर के प्रबंधक जगदीश मालवीय ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों के बीच दिव्यांग श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सोमवार से यह परेशानी भी समाप्त हो जाएगी। दरअसल गांधीनगर इटारसी निवासी रिटायर पोस्ट मास्टर एचएस दुबे की स्मृति में श्रीमती नीता धीरज दुबे ने मंदिर समिति को दो व्हीलचेयर भेंट की हैं, जो सोमवार से यहां दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर कड़ा मानिकपुरी जिझोतिया समाज के जिला सदस्य संतोष दीवान, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनी आदि मौजूद थे। मंदिर समिति की ओर से जगदीश मालवीय ने श्रीमती नीता दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!