मई में स्टेडियम की सौगात मिलने की उम्मीद

Post by: Manju Thakur

विधानसभा अध्यक्ष की नाराजी के बाद अधिकारियों ने देखा काम
इटारसी। खेड़ा पर स्टेडियम निर्माण की धीमी गति से विधानसभा अध्यक्ष की नाराजी के बाद आज लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) के अफसरों ने निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण कर ठेकेदार को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा से मिलने उनके निवास पर भी पहुंचे और जल्द से जल्द काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
भोपाल से आज पीआईयू के अतिरिक्त परियोजना संचालक एसके जैदी, कार्यपालन यंत्री एलएस यादव और सहायक कार्यपालन यंत्री आरके शर्मा खेड़े पर बन रहे स्टेडियम का काम देखने पहुंचे थे। उन्होंने ठेकेदार को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। विस अध्यक्ष से मुलाकात में काम जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया, लेकिन विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने इन अधिकारियों को अप्रैल की डेड लाइन दी है। संभवत: मई के प्रथम सप्ताह में स्टेडियम का लोकार्पण कराने की योजना है। अफसरों ने आश्वस्त किया कि 30 अप्रैल तक काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

ऐसा होगा स्टेडियम का स्वरूप
हॉकी+फुटबाल मैदान – 158 गुणा 72 मीटर
एथलेटिक्स ट्रेक – 9.6 गुणा 434 मीटर
पाथ-वे – 1.5 गुणा 450 मीटर
कबड्डी मैदान – 18 गुणा 13 मीटर
मलखम – 10 गुणा 10 मीटर
टेनिस कोर्ट – 18 गुणा 35 मीटर
व्हालीबाल मैदान – 21 गुणा 35 मीटर
बास्केटबाल मैदान 18 गुणा 36 मीटर
खो-खो मैदान 21 गुणा 38 मीटर
जिमखाना – 6 गुणा 16 मीटर
इसके अलावा टेबिल टेनिस
और कराटे खेल के लिए हाल बनेंगे।
स्टेडियम गैलरी- 70.40 मीटर की दो दर्शक दीर्घा।

और ये भी हैं स्टेडियम में
प्रशासनिक भवन : डायरेक्टर कक्ष (5 गुना 4.80 मीटर), खाता प्रबंधक कक्ष (6.70 गुना 4.80 मीटर), कोच और न्यूट्रिशियन कक्ष (5 गुना 6.25 मीटर), जेंट्स एंड लेडीज टायलेट (5 गुना 4.55 मीटर प्रत्येक), बॉयज एंड गल्र्स चेंजिंग रूम (5 गुना 4.80मीटर प्रत्येक), फीजियोथैरेपिस्ट (5 गुना 5.10 मीटर)

इन पदों पर होगी नियुक्ति
सहायक प्रशिक्षक एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन- 3 पद
ग्राउंडमेन- 1 पद
सुरक्षाकर्मी- 2 पद
सफाईकर्मी- 3 पद

किसकी कितनी लागत
प्रशासनिक भवन- 1 करोड़ 30 लाख 54 हजार 620 रुपए
स्टेडियम गैलरी- 1 करोड़ 76 लाख 39 हजार 139 रुपए
खेल प्रांगण- 3 करोड़ 7 हजार 311 रुपए

शहर से सीधे जुड़ेगा
जिस जगह स्टेडियम बन रहा है, वह जगह शहर के मुख्य हिस्से से अभी दूर लग रहा है। स्टेडियम तक पहुंचने के लिए अभी या तो ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ेगा या फिर सोनासांवरी रेलवे गेट से होकर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने रेलवे पुल के नीचे से एक रोड स्वीकृत करा ली थी और इसका भी जल्द निर्माण शुरु हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है। इस रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभी स्टेडियम का गेट खेड़ा मुख्य मार्ग तरफ है। लेकिन, शहर से सीधे स्टेडियम को जोडऩे के लिए न्यास बायपास से रेलवे पुलिया के नीचे से स्टेडियम तक रोड प्रस्तावित है। इसका काम भी जल्द शुरु होने की संभावना है। यह रोड बनने पर स्टेडियम का एक गेट रेलवे पुल की तरफ बनाया जाएगा।

इनका कहना है…!
आज अधिकारियों ने स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने मुलाकात हुई है, उनको 30 अप्रैल तक स्टेडियम का काम हर हाल में पूर्ण करने को कहा है।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विस अध्यक्ष

error: Content is protected !!