मजदूर की झोपड़ी में आग, खाने का सामान, कपड़े जले

इटारसी। KAMALसमीपस्थ ग्राम रामपुर के पीपल मोहल्ले में पूर्व सरपंच रामदास प्रजापति के घर के पास रहने वाले एक खेतीहर मजदूर की झोपड़ी आज सुबह लगी आग में पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आगजनी की इस घटना में मजदूर के घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। घटना में पचास हजार रुपए से भी अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। घटना सुबह करीब 10 बजे की बतायी जाती है।
घटना के विषय में ग्राम पंचायत के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि आगजनी का कारण फिलहाल अज्ञात है। गांव के कमल पिता अंछा यादव की झुग्गी में जिस वक्त आग लगी वे अपने परिवार सहित खेत में काम करने गए थे। घटना में उनके घर में रखे पहने, ओढऩे बिछाने के कपड़े, खाने-पीने का सामान, टीवी आदि जलकर राख हो गए। आग का पता चलते ही गांव के लोगों ने अपने-अपने प्रयासों से घरों में लगे जेटपंप-हैंडपंप और घरों में भरे रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, देखते-देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गयी। घटना के बाद रामपुर पुलिस भी पहुंची है, तथा पटवारी को खबर की है। पटवारी के आने के बाद ही घटना में हुए नुकसान का वास्तविक आकलन हो सकेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!