इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में पीडि़त मानवता के लिए सेवा कार्य अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी जारी है। विधायक की टीम ने बंगाल से आये महाराष्ट्र के एक मजदूर परिवार को न सिर्फ ठहरने की व्यवस्था की बल्कि उनको भोजन, दवा, बच्चों को दूध की व्यवस्था भी करायी।
जानकारी मिली थी कि लॉक डाउन में पश्चिम बंगाल में फंसे हुए बल्लारशाह महाराष्ट्र का एक मज़दूर परिवार इटारसी तक पहुंच गया। सोमवार को पुरुष-महिलाओं बच्चों समेत 11 लोग स्टेशन के आसपास हैरान परेशान घूम रहे थे। भटकते हुए देखकर किसी ने विधायक कार्यालय सूचना दी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेकर उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। सभी को भोजन, दवा, बच्चों के दूध आदि की व्यवस्था करवाकर रैनबसेरा में रुकवाया गया। चार दिन रुकने के बाद आज ट्रेन की आरक्षित टिकट करवाकर संघमित्रा एक्सप्रेस से बल्लारशाह रवाना कराया। अपने घर पहुंचने की खुशी में सभी की आंखें छलक आयीं। इस सारी व्यवस्था व सहयोग हेतु मिलिंद रोंघे, जयकिशोर चौधरी, राजा तिवारी, राकेश जाधव, अभिषेक तिवारी ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।