मटके में जैविक खाद की प्रक्रिया समझाई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज वार्ड 1 एवं आंगनवाड़ी केंद्र 2 में स्वच्छता संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी में रि-ड्यूस, री-यूस रि-साइकल पर चर्चा की गई एवं पुराने पड़े हुए मटके में जैविक खाद की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया।
संगोष्ठी में शामिल वार्ड की महिलाओं को बताया कि पुराने वस्त्रों को एकत्र कर हम गरीबों में बांट सकते हैं, इस प्रकार कचरे का उचित प्रबंध करना एवं स्वच्छता के नियमों से सभी वार्ड वासियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती शशि नरेश चौहान, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, राजेंद्र तिवारी, जगदीश पटेल, कमलकांत बडग़ोत्री, भोजराज चौहान, बदामी लाल चौहान, वार्ड से हरीबाई मालवीय, फूलबाई कुशवाह, सुनीता यादव, पार्वती ठाकुर, पूनम चौहान, साधना शुक्ला, ज्योति साहू सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, वार्डवासी तथा नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!