इटारसी। शहर के यात्रियों को जल्द ही रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा मिल जाएगी। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद इस जंक्शन पर भी यात्री इसका लाभ ले सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का लोकार्पण करने आए डीआरएम ने यहां एस्केलेटर लगाने के संकेत दिए थे और सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी इसे जल्द से जल्द लगाने का आश्वासन दिया था। सांसद के प्रयासों से जल्द ही यहां एस्केलेटर लगाया जाएगा
करीब चार माह पूर्व रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज से पश्चिम तरफ एस्केलेटर लगाने का बैस तैयार हो चुका था। तब से एस्केलेटर लगने का इंतजार था। अब इसके लिए मटेरियल आ चुका है, उम्मीद की जानी चाहिए कि आगामी कुछ माह में यह काम भी पूर्ण हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यहां 50 लाख रुपए से अधिक की लागत से एस्केलेटर तैयार किया जा रहा है। पिछले कुछ माह से इसका बैस तैयार करने का काम चल रहा था, उसके पूर्ण होने के बाद आज इसके लिए सामग्री भी आ गई है। जल्द ही इस सामग्री से एस्केलेटर फिटिंग प्रारंभ हो जाएगी।
जल्द ही मिलेगी सुविधा
स्टेशन पर टू-वे एस्केलेटर लगने से दिव्यांगों, सीनियर सिटीजन को काफी सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा जिन यात्रियों के पास अधिक सामान होता है, वे सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं तो वे भी इसका लाभ ले सकेंगे। बता दें कि इटारसी में एस्केलेटर वर्ष 2012 में स्वीकृत हुआ था और इसका बैस तैयार करने में ही काफी वक्त लग गया था। करीब चार माह पूर्व ही इसका बैस तैयार हुआ है, तब से काम लगभग बंद था। अब एस्केलेटर का मटेरियल आ गया है, रेलवे इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी की मानें तो अब काम जल्द शुरु होगा।
टू वे बनेगा एस्केलेटर
फुट ओव्हर ब्रिज पर चढऩे के लिए बनने वाला एस्केलेटर जीआरपी थाने साइड से बनेगा। इसके लिए करीब 55 लाख रुपए रेलवे ने स्वीकृत किए हैं और ये चढऩे के साथ ही उतरने वाला भी बनेगा। पिछले चार माह पूर्व बैस तैयार होने के बाद से काम बंद था और इसके लिए सांसद ने भी रेलवे के आला अधिकारियों से चर्चा की थी, बावजूद इसके अधिकारियों ने इसे उतनी गंभीरता से नहीं लिया था। इसके बाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने डीआरएम के समक्ष नाराजी जताते हुए इसका काम जल्द प्रारंभ करने को कहा था। अब सामग्री आ चुकी है, उम्मीद है जल्द ही काम शुरु होगा और यह सुविधा नगर के लोगों को मिल सकेगी।