मतदाताओं को जागरुक करने निकाली रैली

इटारसी। लोकसभा में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए निर्वाचन आयोग कई गतिविधियां चला रहा है। इसी श्रंखला में शनिवार को सुबह नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक मैराथन रैली का आयोजन किया।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। खानापीना छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। ऐसे नारे लगाते नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मैराथन रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका इटारसी द्वारा शनिवार को सुबह 8:30 बजे मतदाता शिक्षा और मतदान में भागीदारी हेतु क्रियात्मक योजना स्वीप मैराथन रैली का आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के नेतृत्व में किया गया। सीएमओ ने मैराथन मतदाता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य उद्देश्य शहर के मतदाताओं को जागरूक करना एवं दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं को प्रेरित कर 100 प्रतिशत वोटिंग कराना है। नगरपालिका इटारसी कार्यालय प्रांगण से रवाना की गई रैली शहर के मुख्य मार्ग होते हुए आरएमएस रोड, जयस्तंभ चौक, बड़े मंदिर, फल बाजार से शीतला माता मंदिर चौराहा, भारत टॉकीज रोड होकर वापस नगर पालिका कार्यालय में संपन्न हुई जहां कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वाभिमान योजना की छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!