मतदाता जागरुकता रैली निकाली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम साकेत में किया जा रहा है। शिविर के चौथे स्वयं सेवक छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर दिन का शुभारंभ किया।
एनएसएच के शिविर में प्रात:कालीन गतिविधियों के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा योग एवं प्राणायाम कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी आकाक्षा पांडे के मार्गदर्शन में स्वयं सेवक छात्राओं रेशम, काजल, बरखा आदि ने ग्राम में भ्रमण कर महिला एवं बच्चों के स्वस्थ्य संबंधी सर्वेक्षण का कार्य किया। परियोजना कार्य के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्वयं सेवकों शिवा, दिव्या, कौशिकी, अंकिता, मुस्कान आदि ने ग्रामवासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सभी से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अपील की। दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा के अन्तर्गत समाज सेवा विषय पर चर्चा में डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। दोपहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. दिग्विजय खत्रीे ने शिविर का निरीक्षण किया। स्वयं सेवक छात्राओं से उनकी दिनचर्या एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया तथा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित खेलों की जानकारी दी। डॉ. खत्री ने शिविर की गतिविधियों की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने स्वयं सेवक छात्राओं को अपने अनुभव बताते हुए शिविर के लिए आवश्यक दिशा निदेश दिये। महाविद्यालय की महिला प्राध्यापक सुषमा सागर, भावना मालवीय, भारत चौधरी एवं भावना यादव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिविर की छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!