इटारसी। मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन 10 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे से किया जायेगा।
मैराथन दौड़ नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होते हुए सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज चौराह, तेरहवी लाइन, सराफा बाजार, नीमबाड़ा होकर जयस्तंभ चौक पर संपन्न होगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि मैराथन दौड़ में स्कूल-कालेजों के बच्चे, युवा, गणमान्य नागरिक और अधिकारी शामिल होंगे।