मतदान के लिए किया ग्रामीणों को जागरुक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज जीनियस प्लानेट स्कूल प्रबंधन ने मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने ग्राम सोनासांवरी में जागरुकता रैली निकाली। आगामी 28 नवंबर को विधान सभा चुनाव में ग्रामवासियों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने ग्रामीणों से अनुरोध किया और उनको मतदान का महत्व बताते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए इसे आवश्यक बताया। रैली में कक्षा छटवीं से नवमीं तक के विद्यार्थियों ने मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगाए। छात्र अपने हाथों में मतदान से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे। इस अवसर पर स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला, कृष्णा साहू, सावन भेरुआ, सुनील मालवीय, राम मनोहर चौरे, नीरज चौरे ने अपना सहयोग दिया।

error: Content is protected !!