इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय, होशंगाबाद के कैलेण्डर अनुसार दिनांक 15.03.2019 को मतदान करने की प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराने एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्राओं ने मतदान जागरूकता हेतु रंगोली के माध्यम से वोट देने की प्रक्रिया एवं मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु आग्रह किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कर्णिका चिमानिया एवं द्वितीय स्थान कु. सुनैना गोइल, तृतीय स्थान पर कु. काजल कहार रही एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में कु. अनुष्का दीक्षित व कु. प्रतिभा सैनी को दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. आर.एस. मेहरा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, श्रीमती प्रियंका भट्ट, कु. सुषमा चौरसिया, श्री शिरीष परसाई, डॉ. पुनीत सक्सेना, श्री राजेश कुशवाह एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।