इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय आज नदी जागरूकता अभियान मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं को नदी संरक्षण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे लिये प्रमुख जल स्त्रोत हैं। अगर नदियां दूषित होंगी तो हमें पेयजल एवं अन्य कार्यों के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो पायेगा। अत: हमें नदियों को प्रदूषित होने से रोकने के प्रयास करने होंगे। इस हेतु प्राचार्य द्वारा समस्त एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं को नदियों को बचाने एवं उन्हें दूषित न करने की शपथ दिलाई गई। नदी संरक्षण अभियान के अंतर्गत एनसीसी के छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला भी बनाई गयी। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी, डॉ. आरएस मेहरा, कामधेनु पटोदिया, उमाशंकर धारकर आदि उपस्थित थे।