इटारसी।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज विद्यार्थी दिवस मनाया। मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष मंजीत कलोसिया ने बताया कि आज के दिन बाबा साहब आंबेडकर ने विद्यार्थी जीवन में पहला कदम रखा था। मोर्चा के साथ भाजपा नेताओं ने मुस्कान संस्था में बच्चों के बीच पहुंचकर कर उन्हें कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कम्पास, मिष्ठान वितरित किए। मुख्य अतिथि पार्टी जिला अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, नगर महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगर प्रवक्ता अभिषेक तिवारी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर श्री जैसवाल ने बताया कि बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और संविधान का निर्माण किया। डॉ नीरज जैन कहा कि उन्हें भाजपा सरकार में भारत रत्न से नवाजा। मुकेश चंद्र मैना ने कहा बाबा साहब जैसा विश्व रतन, अर्थशास्त्री दुनिया को दोबारा नहीं मिल सकता। मंजीत कलोसिया ने कहा कि बाबा साहब ने दुनिया में शिक्षा का दीया जलाया है। अभिषेक तिवारी ने बाबा साहब को विश्व रत्न बताया। कार्यक्रम में रूपचंद अहिरवार, राजू बकोरिया, रमेश महोरिया, विक्कु ठाकुर, आकाश चुटीले, मनोज देवहारे, रोहित साल्वे, योगेश बरगले, आलोक चावरे, अंकित द्विघाने सहित मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता और मुस्कार के बच्चे मौजूद थे।