मनायी संतश्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय रजक महासंघ के तत्वावधान में गुरुवार को पोस्ट आफिस परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में संत शिरोमणि गाडगे महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा से मनायी गयी। इस अवसर पर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
संतश्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजकुमार मालवीय ने संत गाडगे के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और उनके प्रिय भजन गोपाला-गोपाला, का गायन भी किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमेश मालवीय, नगर अध्यक्ष संजय बाथरी, मनोज मालवीय, संजय मालवीय सहित सतीश मनवारे, श्याम कनोजिया, दिनेश मालवीय, राजू मालवीय, सोहन मालवीय, सहित समाज के अनेक वरिष्ठ एवं युवा सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!