मनोरंजन व बीमा किश्त से हटाया जाये 18 फीसदी जीएसटी : उपाध्याय

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी कर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू केबल टीवी मनोरंजन व बीमा किश्त पर जबरिया 18 फीसदी वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) लगाने के निर्णय को आमजनता पर आर्थिक कुठाराघात का विरोध करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को आम जनता के घरेलू मनोरंजन व बीमा किश्त को जीएसटी के दायरे मे लाने के फैसले को जनहित में वापस लेना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि देश मे परिवारों के घरेलू मनोरंजन का केबल, डिश एकमात्र साधन है वही सामाजिक सुरक्षा का दायरा भी बेहद सीमित है ऐसी परिस्थिति में 18 फीसदी जीएसटी लगाना बेहद घातक है केंद्र सरकार व ट्राई और भारतीय बीमा विनियामक को तत्काल इस हिटलरशाही निर्णय को वापस लेकर देश, प्रदेश की जनता को राहत देना चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!