इटारसी। सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मरोड़ा स्थित खेतों में खड़ी नरवाई में अचानक आग लग गयी। आग का कारण अज्ञात है। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंचकर टैंकर और अन्य साधनों से काबू पाया।
गांव के ही युवक शिरीष चीचाम ने बताया कि सरपंच विनोद मसकोले, सचिव विनय मीणा, सहायक सचिव मुकेश यादव सहित संतोष चीचाम, विनय मसकोले, हरिओम चीचाम सहित अन्य ग्रामीण पंचायत का टैंकर लेकर खेतों में पहुंचे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने झाडिय़ां हाथ में लेकर एकजुट प्रयास करके आग पर काबू पा लिया। हालांकि सूचना पर इटारसी से फायर ब्रिगेड भी निकल चुकी थी। लेकिन, इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।