मर्डर के आरोपियों का पता बताने पर दस हजार का ईनाम

इटारसी। एसपी अरविंद सक्सेना ने बीती शाम गुरुनानक काम्पलेक्स के पास हुई सागर मांझी की हत्या के आरोपियों का पता बताने वाले का दस हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है। घटना के बाद देर रात एसपी श्री सक्सेना ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और पास ही की एक कपड़ा दुकान के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज भी देखी हैं। एसपी ने पुलिस थाने में आकर आरोपियों का पता बताने वाले को दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। एसडीओपी अनिल शर्मा ने बताया है कि आरोपियों का नाम बताने वालों को उनकी सुरक्षा के लिहाज से उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शहर के बाजार क्षेत्र में गुरुनानक काम्प्लेक्स के पास कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसमें सागर मांझी नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि उसका कजिन चिराग घायल हुआ है। चिराग आरोपियों के नाम नहीं बता पा रहा है। घटना रास्ते पर बाइक से चलने के दौरान टक्कर आदि लगने के कारण हुई बतायी जा रही है। अभी हमलावार अज्ञात बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने नाम-पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!