इटारसी। केसला विकासखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र टांगना के अंतर्गत ग्राम खटामा में मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गांव में मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कर मलेरिया डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराकर उपचार लेने हो कहा। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अपने घरों के आसपास बारिश के मौसम में पानी इक_ा ना होने दें। जहां रुका हुआ पानी है उसकी निकासी करें एवं काला जला आयल डालें, केरोसिन डालें, रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, नीम की पत्ती का धुआं करें। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक आजाद सिंह, एमआई हरिसिंह ठाकुर, लैब टेक्निशियन संजय पांडे, एएनएम चंद्रकांति नामदेव सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।