मल्लिकार्जुन एवं ओमकार ममलेश्वर का पूजन और अभिषेक

इटारसी। धर्म की धूरी सत्य है, और सत्य ही शिव है। शिव अनंत है, शिव की उपासना से विपत्ति, व्याधि और पाप से छुटकारा पाया जा सकता है, वहीं मोक्ष का मार्ग भी शिव ही बताते है। म्ुख्य आचार्य नर्मदांचल के जाने माने शिव भक्त पं. जीवनलाल शास्त्री ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में शिवलिंग का पूजन घर-घर होता है, लेकिन श्रावण मास में भगवान शिव के पूजन, एवं रूद्राभिषेक का विशेष महत्व है।
दुर्गा नवग्रह मंदिर में आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले के श्रीशैल मल्लिकार्जुन एवं मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओमकार ममलेश्वर के पूजन और अभिषेक अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पं. सत्येन्द्र पांडेय, पं. हेमंत तिवारी, पं. विनोद दुबे, पं. अतुल मिश्रा, पं. पीयूष पांडेय ने दोनो ज्योर्तिलिंगो का पूजन एवं अभिषेक भक्तों से संपन्न करवाया। बुधवार को झारखंड के वैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!