मवेशी खेत में घुसा तो लगेगा 5 सौ रुपए जुर्माना

इटारसी। ग्राम पंचायत पर्रादेह ने किसान के खेत को मवेशियों द्वारा चट करने से बचाने का एक तरीका निकाला है। ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मत निर्णय लिया है कि जिसका मवेशी खेत में घुसा, उस पर पंचायत पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाएगी। ग्राम पंचायत से ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे अपने मवेशी को चराने के लिए खुद जिम्मेदारी निभाएं, उनको आवारा की तरह न छोड़ें,अन्यथा उनको जुर्माना देना पड़ेगा। बता दें कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मवेशी खेतों में जाकर किसानों का नुकसान करते हैं। कुछ माह पूर्व भी किसानों ने चेतावनी दी थी कि यदि मवेशी आए तो उनको घेरकर कलेक्ट्रेट ले जाया जाएगा और वहां चक्काजाम किया जाएगा।
रविवार को समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया है कि खेतों को मवेशियों से बचाने के लिए अब जुर्माना लगाना जरूरी है। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा का कहना है कि खेतों में गेहूं, चना, तुअर आदि की फसल में पलेवा हो चुका है और बोवनी भी हो चुकी है। अब फसल बड़ी हो गई है, ऐसे में मवेशी खेतों में घुसकर फसल चट कर जाते हैं, जिससे किसान को नुकसान उठाना पड़ता है। ग्राम पर्रादेह के अलावा अन्य गांवों के मवेशी भी खेतों में आकर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। अत: ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से कहा है कि गांव के पशु को स्वयं चराने जाएं या अपने घर पर बांधें। ग्राम कोटवार से गांव में मुनादी भी करा दी गई है, इसके बावजूद किसी के मवेशी खेत में घुसकर फसल को खराब करते हैं तो उस पर ग्राम पंचायत द्वारा पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया जाएगा एवं संबंधित किसान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिसकी जवाबदारी उसी व्यक्ति की होगी। यह निर्णय सभी की उपस्थिति में सबको पढ़कर सुनाया गया और पंचायत के हस्ताक्षर कराये गये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!