इटारसी। खजूर इतवार उत्सव के उपलक्ष्य में मसीह समाज एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने शांति जुलूस निकाला। फे्रन्ड्स स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस फ्रेंड्स स्कूल पहुंचकर जुलूस का समापन हो गया।
इस अवसर पर मसीह समाज ने रैली में जयस्तंभ चौक पर देश, प्रदेश और नगर की शांति ओर उन्नति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की तथा होशाना के नारे लगाकर परमेश्वर का धन्यवाद दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानू ने बताया कि खजूर इतवार या पॉम संडे वह पवित्र दिन है जब परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह ने संपूर्ण मानव जाति के पापों की क्षमा के लिए स्वयं का बलिदान देने के लिए यरुशेलम नगर में एक गधी के बच्चे पर सवार होकर प्रवेश किया था। इसका अर्थ है कि शांति का राजा आ रहा है जो दीन और नम्र है। तब लोगों ने उनके स्वागत में मार्ग पर अपने कपड़े और खजून के पेड़ों की डालियां काटकर फैलायी और होशाना के नारे लगाए थे जिसका अर्थ कि धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मसीही समाज ने शांति जुलूस निकाला है।