महंगे पड़ गए सहयात्री के चाय और बिस्कुट

महंगे पड़ गए सहयात्री के चाय और बिस्कुट

इटारसी। कल्याण से मिर्जापुर की यात्रा कर रहे दो रेल यात्रियों को अपने सहयात्रियों से चाय और बिस्कुट का प्रस्ताव स्वीकार करना महंगा पड़ गया। सहयात्रियों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया और उनका बैग लेकर रफूचक्कर हो गए जिसमें कपड़ों के अलावा पांच हजार रुपए भी थे।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रिंकू पिता शिवलाल कौल ने शिकायत दर्ज करायी है कि वे मिर्जापुर जाने के लिए कल्याण से साकेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। कल्याण से ही दो अन्य यात्री ट्रेन में उसी कोच एस-7 में चढ़े और उनके पास आकर बैठ गए और दोस्ती बना ली। रात करीब 9 बजे उन्होंने चाय मंगाई और साथ में बिस्कुट भी उनको लोगों को दिए। रिंकू ने बताया कि चाय पीने के बाद उनको और उनके मित्र को मदहोशी छाने लगी और इसके बाद वे गहरी नींद में सो गए। जब उनकी नींद खुली तो दोनों युवक सीट पर नहीं थे और उनका बैग भी नहीं था। बैग में 5000 नकद और उनके पकड़े रखे थे। फरियादी की शिकायत पर इटारसी जीआरपी ने प्रकरण शून्य पर कायम कर घटनास्थल कल्याण स्टेशन के पास का ही होने के कारण डायरी कल्याण भेज दी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!