होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने आज एक दर्जन बाइकों के साथ बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वाहन चोर गिरोह का सरगना मास्टर माइंड अभी फरार है। बाइकों चोरों से बरामद की गईं मोटर सायकिलों की कुल कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के गिरफ्तार सदस्य राजकुमार कीर और शुभम बौरासी हैं जो बड़े ही शातिर हैं। येे बाइक चोरी की घटना को काफी होशियारी से अंजाम देते थे। अक्सर भीड़ वाले स्थान इनके टारगेट होते थे और मास्टर चाबी से मोटर साईकल का लॉक खोलकर बाइक चोरी करते थे। जिला मुख्यालय पर मीडिया को जानकारी में पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपियों को शराब पीने, अच्छे कपड़े पहनने और महंगे मोबाइल रखने का शौक था और इसी शौक को पूरा करने के लिए ये लोग चोरी करते थे। बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे और बड़ी मात्रा में बाइक जब्त करने की सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।