इटारसी। महात्मा ज्योतिवा फुले (Mahatma Jyotiva Phule) की जयंती के शुभ अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा डोलरिया मंडल (Bharatiya Janata Yuva Morcha Dolaria Mandal) ने छात्रावास में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की।
ग्राम सेमरी (Village Semri) के अनुसूचित जाति छात्रावास (Scheduled Caste Hostel) में कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। युमो के सदस्यों ने ग्राम सेमरी अनुसूचित छात्रावास में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से कॉपी, पेन, फल वितरण कर ज्योतिवा फुले के जीवन पर योगेंद्र राजपूत ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्याम गालर ने एवं आभार प्रदर्शन यश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा से योगेंद्र राजपूत, यश वर्मा, जयराम राजपूत, श्याम गालर, मोंटी राजपूत, छात्र-छात्राएं एवं सभी युवा उपस्थित रहे।