महादलित परिसंघ ने चेयरमेन को ज्ञापन सौंपा

इटारसी। यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के चेयरमेन रमेशचंद्र रत्न को महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना के नेतृत्व में इटारसी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रमेशचंद्र रत्न ने स्टेशन मास्टर एवं ठेकेदार को हिदायत देते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता सैनिकों के चरण पखार रहे हैं, वहीं आप लोग इन लोगों से बदतमीजी करते हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री्र मैना ने कहा पिछले कई महीनों से रेलवे जीएम एवं डीआरएम, रेलवे स्टेशन प्रबंधक को समान कार्य का समान वेतन की बात कर रहे हैं लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्हें राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष मनहर भाई झाला के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि केंद्रीय श्रम कानून का उल्लंघन न करें एवं वेतन संबंधी और जो मांगें इस ज्ञापन में कही गई है, उस पर कार्यवाही करें। संगठन ने रेलवे जंक्शन पर महिला सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर विशेष ध्यान देने, जो महिलाएं शुरुआत से सफाई कार्य रह रही है उन्हें नहीं हटाने, वेतन के साथ पीएफ काटने, केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा लागू श्रम का वेतन, हमारे रेलवे स्टेशन जिस श्रेणी (ए, बी, सी) में आता है उसे अनुसार वेतन दिया है। समान कार्य का समान वेतन लागू करने, माह में दो से तीन दिनों का अवकाश, मेडिकल सुविधा एवं हर तीन माह में मेडीकल परीक्षण कराने, सभी उपकरण एवं मटेरियल का भुगतान एडवांस, 1 से 5 तारीख के बीच कर्मचारियों का वेतन उनका एकाउंट में ऑनलाईन स्थानांतरण करने, साल में ड्रेस संबंधी महिलाओं के 4 साड़ी एवं स्वेटर ठंड के लिए, बारिस के समय बरसाती, पुरुषों को गमबूट, जिस भी कंपनी का रेलवे के साथ अनुबंध हो उस कंपनी द्वारा आईडी कार्ड एवं रेलवे यात्रा में आने-जाने हेतु रेलवे टिकट पर छूट एवं पास का प्रावधान किया जाए की मांग की।
इस दौरान आशा नहार, रानी मैना, रजनी डागोर, अशोक गोदरे, हरीश कुमार, कुलदीप झा, नासिर खा, मोहन कुलकर्णी, रूपेश धौलपुरिया, सदन लोट, प्रेम सिंह, निक्की नागवंशी, सुषमा चौहान, रेखा डागोर, मंजू पटेल, अनीता दोहरे, गीता पथरोट, रेखा सिहोते, मुन्नी कटारे, मनीष कुलकर्णी, पुष्पा डागोर, माया लुटारे, मोनी बाई, उमा राठौर, अंजू राठौर, सोनू बाई, क्षमा बाई, सुनील लुटारे, सुशीला चावरे, नर्बदीबाई, मधु बाई, यशोदा बाई, इंदिरा चारिया, शीला बडग़ूजर, ज्योति सारवान, रेखा मेहरा, छाया मेहरा, गनपती बाई,पारो मेहरा, मालती मेहरा आदि उपस्थित थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!