बनखेड़ी। मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती नगर मे बडे़ उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमें शासकीय कन्या शाला स्कूल में एडवोकेट पंकज प्रजापति ने स्कूल की बालिकाओ को लेखन सामग्री वितरण की। इसी तारतम्य में राम रहीम चौराहे पर छोटी बालिका को रानी लक्ष्मीबाई बनाकर उसका पूजन कर पुष्प वर्षा की एवं प्रसाद वितरण किया। बनखेड़ी तहसीलदार सुनील वर्मा एवं बनखेड़ी टीआई एसएल झारिया को महारानी लक्ष्मीबाई की छाया चित्र भेट की। उक्त कार्यक्रम में जितेन्द्र भार्गव, गेंदीलाल पटैल, कमलकिशोर भार्गव, पंकज प्रजापति,आकाश पांडे, मनीष मोकाती, कपिल शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, पुष्पराज धाकड़, रहमान मुवीन खान, हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।