इटारसी। नगर के शांतिधाम पीपर मोहल्ला में अभूतपूर्व आयोजन शांतिधाम समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शाम तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा इसके अलावा रात्रि में मॉ के बेटे जागरण ग्रुप ने भजन संध्या प्रस्तुत की जिसमें आलोक शुक्ला ने भगवान शंकर के भजन प्रस्तुत किए। वहीं आलाप म्यूजिक ग्रुप के मनीष जायसवाल ने भगवान शकर के भजन प्रस्तुत किए। इसके अलावा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने एवं भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए ईश्वर बैंड के संचालक अजय देवहरे एवं उनकी पूरी टीम द्वारा म्यूजिकल धुन पर राष्ट्रभक्ति एवं भगवान शंकर के गीत प्रस्तुत किए गए। आयोजन में शांतिधाम के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे, प्रबंधक उमेश यादव, चौकीदार द्वारिकाप्रसाद मालवीय, माली विमल बरखने, सफाईकामगार लोकेश चावरे सहित पीपर मोहल्ला निवासी महाराज एवं नारायण मेहरा मारूति का विशेष सहयोग रहा।