इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में समाज के बहुरानी मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतियोगिताएं हुईं।
महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम की तीन साधिकाओं ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को ईश्वरीय शक्ति का सांसारिक ज्ञान प्रदान करते हुए कहा कि बारह महीनों में हम बारह दिन भी पूर्ण भाव के साथ ईश्वरीय भक्ति कर लें तो जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान का संचार हो जाता है।
इसी तरह अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बहुरानी मंडल के तत्वावधान में पचास वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए एक मिनट गेम प्रतियोगिता हुई जिसमें सुनीता अजय अग्रवाल एवं राजेश्वरी माधव प्रसाद प्रथम, शुकल कैलाश अग्रवाल और उमा नंदकिशोर अग्रवाल द्वितीय, सावित्री शिवकुमार अग्रवाल एवं सरोज कृष्ण मुरारी अग्रवाल तृतीय रहीं। किटी प्राइज डेकोरेशन में 50 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर में अर्चना संतोष अग्रवाल प्रथम, सावित्री शिवकुमार अग्रवाल द्वितीय और निर्मला मुकेश अग्रवाल तृतीय रहीं। केक आयसिंग डेकोरेशन में ऐश्वर्या गुंजन अग्रवाल प्रथम, श्रद्धा नकुल अग्रवाल द्वितीय और रीता रचिन अग्रवाल तृतीय रहीं। युवतियों की एक मिनट प्रतियोगिता में वैशाली अमोलक अग्रवाल, सुरभि मुरारी अग्रवाल प्रथम, निहारिका विजय अग्रवाल, दिशा संतोष अग्रवाल, तृतीय पायल शैलेन्द्र अग्रवाल और वैष्णवी शैलेन्द्र अग्रवाल। 50 वर्ष से नीचे वालों में खुशबू अमन अग्रवाल, सुमन दीपक अग्रवाल प्रथम, नीतिका अंबर अग्रवाल और पूजा हेमंत अग्रवाल द्वितीय, पूनम विवेक अग्रवाल और श्वेता कमल अग्रवाल तृतीय रही। युवतियों की नेल आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम माहिका अग्रवाल, द्वितीय पलक अग्रवाल और तृतीय पायल शैलेन्द्र अग्रवाल रहीं।