महिला कांग्रेस ने किया जनसंपर्क

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कांग्रेस के प्रत्याशी सरताज सिंह के पक्ष में आज महिला कांग्रेस ने पुरानी इटारसी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड मुख्य मार्ग, पुराना देहात थाना, देवल मंदिर, काबड़ मोहल्ला सहित हाईवे के मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र को अपराध मुक्त कराओ के नारे लगाए गए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिंह की पत्नी गुरमीत कौर एवं बेटी सुनीत कौर, हरप्रीत कौर, मनमीत कौर, नलिनी मेहरा, कमला राठौर, माधवी मिश्रा, सीमा भदौरिया, मालती देवी शर्मा, साधना दुबे सहगल, शारदा बामने, किरण लांबा, मोना रोबिन, रजनी सोलंकी, रजनी राठौर, संध्या बस्तवार, माधुरी चौरे, सविता बस्तवार कलाबाई रैकवार, रश्मि चौहान, रेखा अरोरा, आमना खान ,जसवंत कौर, समीना शाह, अनिमा खान, मुन्नीबाई रैकवार, बीनू दुबे, प्रीति यादव, सविता बस्तवार सहित अनेक महिलायें उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!