महुआ लाहन सहित 148200 रुपये की सामग्री जप्त

इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर, प्रियंका दास के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त, राजनारायण सोनी के नेतृत्व में जिले में अवैध मदिरा विक्रय/संग्रहण/परिवहन/ विनिर्माण पर प्रतिबंध लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज तड़के आबकारी विभाग के होशंगाबाद जिले के संयुक्त आबकारी बल ने सिवनीमालवा क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला में अवैध शराब विक्रय वाले संदिग्ध क्षेत्रों में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया। जिसमें 210 कुप्पों में कुल 3150 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 कुप्पों में 105 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब बरामद की गई। इसी क्षेत्र के मंगेष कुचबंदिया से 05 लीटर तथा रोहित कुचबंदिया से 07 लीटर अवैध शराब जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किए गये। ग्राम बेन्द्रीपुरा में छापामार कार्यवाही के दौरान नाले के किनारे 72 कुप्पियों में 1250 किलोग्राम महुआ लाहन बराम किया तथा 3 कुप्पियों में 45 लीटर हाथभटटी मदिरा जप्त की गई।
आज 11 स्थानों पर रेड डाली गई इसमें उक्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया अन्य की तलाश जारी है। कार्यवाही में कुल 4400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया इससे लगभग 1500 लीटर कच्ची शराब बनाई जा सकती थी। उक्त जप्त महुआ लाहन का इसका सेम्पल लेकर नष्ट किया गया तथा 162 बल्क लीटर हाथभटटी शराब एवं मदिरा निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई। जप्तशुदा सामग्री की कीमत रुपये 148200/- आंकलित की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.आर.पोटफोड़े, अमिताभ जैन, अजीत एक्का, आबकारी उप-निरीक्षक, सुयश फौजदार, श्वासुदर्शन देव आचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, राजेश साहू, सुश्री एकता सोनकर, जगदीश प्रसाद दुबे सहित जिले के मुख्य आबकारी आरक्षक/आरक्षकों का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान सतत् जारी रहेगा।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!