इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय, में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें रंगोली, मेहदी, स्लोगन, पोस्टार प्रतियोगिता शामिल हैं। रंगोली, मेहदी, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से माँ का दूध बच्चे के लिये अमृत तुल्य हैं एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियाँ बनाई और उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गए।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती कल्पिना जोनाथन, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, श्रीमती उमा शुक्ला अटल बाल पालक उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी (म.बा.वि.) द्वारा छात्राओं को सुरक्षा का अधिकार के तहत् मार्शल आर्ट सभी छात्राओं को सीखना आवश्यक है जिससे स्वयं की सुरक्षा कर सके। साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया। स्वयं की रक्षा हेतु छात्राओं को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की श्रीमती प्रियंका भट्ट, सुश्री तरूणा तिवारी एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक दीप्ति शुक्ला का विशेष योगदान रहा। कु. राखी मालवीय, नगमा सिद्दकी, एश्वयर्या बड़गे, शिखा नागर एवं अन्य छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुनीता कोगाहे, पूनम मौर्य, सीमा मेहरा, कंचन सदेले एवं महाविद्यालय प्राध्यापक श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती मीनाक्षी कोरी उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में नगमा सिद्दकी प्रथम, सुरभि सिंग द्वितीय, छाया पॉल तृतीय स्थान
स्लोगन प्रतियोगिता में जया बसंत लाल प्रथम, आरती राजपूत द्वितीय, अनिमा बारा तृतीय स्थान
रंगोली प्रतियोगिता में राखी मालवीय प्रथम, ऐश्वर्या बड़गे द्वितीय, मनीषा सराठे, तृतीय स्थान रहा।