इटारसी। मांझी मछुआ कल्याण समिति इटारसी के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि समिति को पूर्व की तरह तालाब में मछली पालन का अधिकार दिया जाए। सीएमओ ने कहा कि यह परिषद तय करेगी और वे इस मुद्दे को परिषद की बैठक में रखेंगे।
मांझी मछुआ कल्याण समिति इटारसी तालाब में पूर्व की तरह मछली पालन करने की इच्छुक है। समिति के सदस्यों ने गुरुवार को सीएमओ हरिओम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर बताया है कि पूर्व में 10 वर्ष के लिए इटारसी के तालाब को मछली पालन के लिए मांझी समाज के मछुआरों को दिया था जिसमें वह मछली पालन कर रहे थे। परन्तु तालाब सौंदर्यीकरण के कारण तीन वर्षों से मछुआरे मछली पालन नहीं कर रहे थे और सभी बेरोजगार भी बैठे थे। अब तालाब का सांैदर्यीकरण कार्य पूर्ण हो गया। साथ ही वर्षा का पानी भी तालाब में पर्याप्त भर चुका है। अत: पुन: मछली पालन करने की अनुमति दी जाए। नगर पालिका मुख्य अधिकारी श्री वर्मा ने मछुआरों को आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को नगर पालिका परिषद की बैठक में रखेंगे और परिषद ही तय करेगी कि तालाब को मछली पालन के लिए देना है या नहीं।