इटारसी। समीपस्थ ग्राम भीलाखेड़ी के बस स्टैंड पर गांव के कुछ लोगों ने बस जाने का दबाव बनाकर नहीं मानने पर मारपीट की है। फरियादी ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ डोलरिया थाने में मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार भीलाखेड़ी बस स्टेंड पर गांव के रहने वाले गुरुदयाल साकले और उसकी बीमार मां से गांव के बबलू सोलंकी, चंद्रमोहन और तरुण ने मारपीट की है। आरोपी द्वारा फरियादी को जातिसूचक शब्द भी कहे हैं। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ डोलरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
युवक को मारा चाकू
मंगलवार दोपहर एक युवक को अंजुमन किराने के पास कुछ लोगों ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। फरियादी मनीष पिता रोहित चौधरी 18 वर्ष निवासी कलिका नगर होशंगाबाद किसी काम से इटारसी आया था। अंजुमन किराने, यशवंत राजपूत के हाथठेला के पास अपने साथी के साथ खड़े मनीष को दोपहर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने आकर बिना बात के चाकू मार दिया। घटना में मनीष बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 324 का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।