होशंगाबाद से आयी टीम ने करीब पांच घंटे तक की कार्रवाई
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के पूर्व मेडिकल आफिसर डॉ. सुभाष जैन के कैम्पस में संचालित मां वैष्णवी मेडिकल स्टोर पर आज चिकित्सा विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करके करीब चालीस हजार की दवाएं जब्त की हैं। डॉ. जैन के कैम्पस में इस एक पखवाड़े में यह तीसरी छापामार कार्रवाई है जो इटारसी और होशंगाबाद की टीम ने की है। आज होशंगाबाद से औषधि निरीक्षक तबस्सुम मैरोठी, खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक व उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम के सदस्य दोपहर करीब 1 बजे डॉ. सुभाष जैन की क्लीनिक पर पहुंचे और कैम्पस में संचालित मेडिकल स्टोर पर औषधि की जांच शुरु की। औषधि निरीक्षक के अनुसार करीब पांच घंटे कार्रवाई चली है जिसमें एंटी बायोटिक, डीएनएस व अन्य अनेक प्रकार की करीब 40 हजार रुपए कीमत की दवाएं जब्त की हैं जो छह से अधिक कार्टून में सील बंद की हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस दवा दुकान का लायसेंस नहीं होने की शिकायत सही नहीं है, उनके पास लायसेंस है, लेकिन वह किसी अन्य स्थान का है, जहां दुकान वर्तमान में चल रही है, वहां का लायसेंस नहीं है।