मातृवंदना योजना अंतर्गत मनाया पोषण पर्व

इटारसी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत शनिवार को शहर के सभी आबादी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पोषण पर्व मनाया तथा योजना रथ के साथ रैली भी निकाली।
भारत सरकार द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उन्हें पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नाम दिया गया है। इसके प्रचार हेतु शासन द्वारा प्रत्येक शहर में रथनुमा वाहन के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा रैली निकाली जा रही है। नाला मोहल्ला क्षेत्र में पहुंचे मातृवंदना रथ की महिलाओं ने पूजा-कर आरती उतारी। मीडिया से चर्चा करते हुए क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आयशा कोरी ने बताया कि इन दिनों पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी के अंतर्गत यह रैली निकाली जा रही है।
इसी प्रकार से सूरजगंज वार्ड 14 में भी समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पौषण पर्व के अंतर्गत जनजागरुकता रैली केन्द्र क्रमांक 31 से निकाली। कार्यक्रम संयोजक रश्मि यादव ने बताया कि 8 मार्च से 22 मार्च तक घर-घर जाकर पोषण पर्व मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक आहार की जानकारी भी दी जा रही है। आज रैली में दुर्गेश पटैल, संध्या तिवारी, शुभा अवस्थी सहित सूरजगंज की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!