होशंगाबाद। पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के निर्देश पर पुलिस प्रशासन रेत के मार्गदर्शन में एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में व एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन में देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने आज अवैध रेत परिवहन में अनियमितता पर बेहद सख्त रूप अपनाते हुए सड़कों पर आकर रेत माफियाओं के विरुद्ध जबर्दस्त कारवाई करना शुरू कर दिया।
देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि सुबह से ही कोतवाली, देहात तथा पुलिस लाइन सहित का पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों की शक्ति से चेकिंग की गई । वहीं देहात थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चेक की चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों पर रेत परिवहन में अनियमितता कर रहे 11 वाहनों को देहात थाना परिसर में जप्त कर खड़ा कराया है। एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि जब्त वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर इन के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेत की रॉयल्टी रेत की मात्रा की जांच हेतु खनिज विभाग को सूचना दी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है।