मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट

मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट

इटारसी। आज शहर के गरीबी लाईन में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में काउंटर केस दर्ज किया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरीबी लाईन निवासी राजू धुर्वे अपने घर से दुकान जा रहा था। इसी दौरान उसी क्षेत्र में रहने वाले अजय, आकाश और शंकर ने मामूली विवाद में उससे मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष अजय सोनकर ने पुलिस से शिकायत की कि उसके साथ राजू ने मामूली बात पर मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।
डिवाईडर पर चढ़ा डंपर
नेशनल हाईवे 69 पर खेड़ा क्षेत्र में सोमवार की सुबह रेत से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ गया। मिली जानकारी अनुसार होशंगाबाद की ओर से इटारसी रेत की खेप लेकर आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर खेड़ा में बीच रोड पर बने डिवाईडर पर अनियंत्रित होकर अचानक चढ़ गया। हादसे में ड्रायवर बाल-बाल बच गया। उल्लेखनीय है कि खेड़ा और पुरानी इटारसी क्षेत्र में डिवाइडर पर वाहन चढऩे की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं, इनसे बचने के लिए पुलिस ने खेड़ा और पुरानी इटारसी तक संकेतक लगाए हैं, बावजूद इसके दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!