मायके आयी महिला ने की आत्महत्या

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ससुराल टिकरी से अपने मायके तवानगर आयी 38 वर्षीय महिला अनु पति भगवत सिंह राजपूत ने बुधवार को दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
तवानगर थानांतर्गत एक 38 वर्षीय विवाहिता अनु पति भगवत सिंह राजपूत अपनी शादी के 3-4 साल बाद तक संतान न होने से परेशान थी। उसका इलाज जबलपुर में चल रहा था। बुधवार को वह जबलपुर से टिकरी और फिर अपने मायके तवानगर पिता के पास पहुंची थी जहां उसने दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

error: Content is protected !!